Get App

Sensex में 1564 अंक का उछाल, इन वजहों से स्टॉक मार्केट को लगे पंख

बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 1,564 अंक यानी 2.70 फीसदी चढ़कर 59,537 अंक पर पहुंच गया। NSE का 50 शेयरों वाला NIFTY 446 अंक के उछाल के साथ कारोबार के अंद में 17,759 अंक पर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 4:31 PM
Sensex में 1564 अंक का उछाल, इन वजहों से स्टॉक मार्केट को लगे पंख
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल में आई गिरावट के बाद यह तेजी बाजार के लिए बड़ी राहत जैसी है। आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट का प्रदर्शन दूसरे बाजारों के मुकाबले अच्छा रहेगा।

शेयर बाजार में 30 अगस्त को जबर्दस्त तेजी आई। इससे पिछले की शुरुआत से मार्केट में आई गिरावट की भरपाई हो गई। आज (मंगलवार) इस महीने का अंतिम कारोबारी दिन था। बुधवार (31 अगस्त) को मार्केट में गणेश चतुर्थी की छुट्टी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 1,564 अंक यानी 2.70 फीसदी चढ़कर 59,537 अंक पर पहुंच गया। NSE का 50 शेयरों वाला NIFTY 446 अंक के उछाल के साथ कारोबार के अंद में 17,759 अंक पर रहा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल में आई गिरावट के बाद यह तेजी बाजार के लिए बड़ी राहत जैसी है। आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट का प्रदर्शन दूसरे बाजारों के मुकाबले अच्छा रहेगा। Birla Sun Life Mutual Fund के सीईओ ए बालासुब्रमण्यन ने कहा, "ग्लोबल इकोनॉमी के मुकाबले इंडियन इकोनॉमी का प्रदर्शन अच्छा है। इसके कई कारण हैं। रिफॉर्म्स पर सरकार का फोकस है। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा है। रूरल इकोनॉमी में निवेश बढ़ा है। सोशल बेनेफिट्स उन लोगों तक पहुंच रहा है, जिन्हें इसकी जरूरत है।"

यह भी पढ़ें : बाजार में दिख सकती है 8-10% की और गिरावट, जोमैटो को करेंगे होल्ड : समीर अरोड़ा

मंगलवार सुबह इंडियन मार्केट अच्छी तेजी के साथ खुले। फिर यह तेजी लगातार बढ़ती गई। इससे मार्केट के प्रमुख सूचकांक पिछले हफ्ते के अपने हाई लेवल के करीब पहुंच गए। हालांकि, पिछले दो दिनों में बाजार में विदेशी फंडों की बिकवाली देखने को मिली है। मंगलवार को छोटे-बड़े सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें