शेयर बाजार में 30 अगस्त को जबर्दस्त तेजी आई। इससे पिछले की शुरुआत से मार्केट में आई गिरावट की भरपाई हो गई। आज (मंगलवार) इस महीने का अंतिम कारोबारी दिन था। बुधवार (31 अगस्त) को मार्केट में गणेश चतुर्थी की छुट्टी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 1,564 अंक यानी 2.70 फीसदी चढ़कर 59,537 अंक पर पहुंच गया। NSE का 50 शेयरों वाला NIFTY 446 अंक के उछाल के साथ कारोबार के अंद में 17,759 अंक पर रहा।