स्टॉक मार्केट में 18 मार्च को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब स्टॉक मार्केट में जोश दिखा। सुबह मे मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक मजबूत खुले। थोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को पंख लग गए। मार्केट्स के दूसरे सूचकांक भी रिफ्तार में दिखे। सेंसेक्स 1,131 प्वाइंट्स यानी 1.51 फीसदी चढ़कर 75,301 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 325 अंक यानी 1.45 फीसदी के उछाल के साथ 22,834 पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी में तो करीब 2 फीसदी की तेजी आई। यह 960 अंक यानी 960 प्वाइंट्स चढ़कर 49,314 पर क्लोज हुआ। सवाल है कि बाजार में इस जोश की क्या वजह है?