Get App

Sensex 1131 प्वाइंट्स उछला और Nifty भी 325 अंक चढ़कर 22800 के पार, इन तीन वजहों से मार्केट्स में आई तेजी

स्टॉक मार्केट में 18 मार्च को बहार देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब मार्केट में जोश था। इस तेजी का असर छोटे-बड़े हर तरह के शेयरों पर दिखा। मार्केट में इस उछाल ने निवेशकों की उम्मीदें जगा दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट का सेंटिमेंट आगे अच्छा रहने के आसार हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:14 PM
Sensex 1131 प्वाइंट्स उछला और Nifty भी 325 अंक चढ़कर 22800 के पार, इन तीन वजहों से मार्केट्स में आई तेजी
बैंक निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी आई। यह 960 अंक यानी 960 प्वाइंट्स चढ़कर 49,314 पर क्लोज हुआ।

स्टॉक मार्केट में 18 मार्च को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब स्टॉक मार्केट में जोश दिखा। सुबह मे मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक मजबूत खुले। थोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को पंख लग गए। मार्केट्स के दूसरे सूचकांक भी रिफ्तार में दिखे। सेंसेक्स 1,131 प्वाइंट्स यानी 1.51 फीसदी चढ़कर 75,301 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 325 अंक यानी 1.45 फीसदी के उछाल के साथ 22,834 पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी में तो करीब 2 फीसदी की तेजी आई। यह 960 अंक यानी 960 प्वाइंट्स चढ़कर 49,314 पर क्लोज हुआ। सवाल है कि बाजार में इस जोश की क्या वजह है?

अमेरिकी बाजारों में तेजी

17 मार्च को अमेरिकी बाजार (US Markets) अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। 18 मार्च को इसका असर इंडिया सहित एशियाई बाजारों पर देखने को मिला। इंडियन मार्केट में Sensex और Nifty हरे निशान में खुले। फिर, अच्छी खरीदारी से दोनों सूचकांकों को पंख लग गए।

चीन में राहत पैकेज की उम्मीद

चीन में राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ी है। अगर सरकार राहत पैकेज का ऐलान करती है तो इसका असर स्टील सहित कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा। 18 मार्च को स्टील कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को ज्यादातर एशियाई मार्केट्स में तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें