Get App

10 सेकंड में ₹6 लाख करोड़ की बारिश, 991 अंक उछला Sensex, निफ्टी में डेढ़ फीसदी की तेजी

Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई है। तीन वजहों से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। चेक करें ओवरऑल मार्केट की स्थिति

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:28 AM
10 सेकंड में ₹6 लाख करोड़ की बारिश, 991 अंक उछला Sensex, निफ्टी में डेढ़ फीसदी की तेजी
बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था। (File Photo- Pexels)

Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई है। अमेरिकी टैरिफ से 90 दिनों की राहत, रेपो रेट में कटौती और महंगाई के नियंत्रण में रहने के आरबीआई के अनुमान पर सवार घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.77 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 5.77 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 991.32 प्वाइंट्स यानी 1.34% की तेजी के साथ 74838.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 337.90 प्वाइंट्स यानी 1.51% उछलकर 22737.05 पर है।

निवेशकों की दौलत में 5.77 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,93,82,333.22 करोड़ रुपये था। आज यानी 8 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,99,60,022.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,77,689.12 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के सिर्फ तीन शेयर लाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें