Get App

सेंसेक्स 250 अंक उछला! 50 रुपये से कम भाव वाले इन 5 शेयरों में लगा अपर सर्किट

Upper Ciruit Stocks: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 अप्रैल को लगातार छठवें दिन तेजी तेजी रखी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी 24,150 के पार कारोबार कर रहा था। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस तेजी के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगते हुए देखा गया

Vikrant singhअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 2:13 PM
सेंसेक्स 250 अंक उछला! 50 रुपये से कम भाव वाले इन 5 शेयरों में लगा अपर सर्किट
Upper Ciruit Stocks: दोपहर 1.45 बजे के करीब, बीएसई पर करीब 325 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में लॉक थे

Upper Ciruit Stocks: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 अप्रैल को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रखी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी 24,150 के पार कारोबार कर रहा था। मेटल कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस तेजी के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगते हुए देखा गया। दोपहर 1.45 बजे के करीब, बीएसई पर करीब 325 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में लॉक थे। आइए 50 रुपये से कम भाव वाले 5 ऐसी ही कंपनियों के शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें आज अपर सर्किट लगा।

1. वेल्सपन स्पेशिएलिटी सॉल्यूशंस (Welspun Specialty Solutions)

कंपनी के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 33.72 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि यह अपने 55.54 रुपये के 52-वीक हाई से अभी भी काफी नीचे कारोबार कर रहा है। यह कंपनी आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है और इसकी मार्केट वैल्यू करीब 2,234.33 करोड़ रुपये है।

2. रीजेंसी सेरामिक्स (Regency Ceramics)

कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी की अपर सर्किट सीमा में लॉक हो गए और 47.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि अपने 52-वीक हाई से यह शेयर अभी भी करीब 60 फीसदी नीचे है। इस साल अब तक इसके शेयरों में करीब 13.95 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यह सेरेमिक्स इंडस्ट्री की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 124.94 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें