Upper Ciruit Stocks: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 अप्रैल को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रखी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी 24,150 के पार कारोबार कर रहा था। मेटल कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस तेजी के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगते हुए देखा गया। दोपहर 1.45 बजे के करीब, बीएसई पर करीब 325 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में लॉक थे। आइए 50 रुपये से कम भाव वाले 5 ऐसी ही कंपनियों के शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें आज अपर सर्किट लगा।