Shakti Pumps Stock Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) के शेयरों में 12 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में अच्छा बाइंग इंट्रेस्ट देखने को मिला। कीमत 5 प्रतिशत उछली और शेयर 844.50 रुपये पर अपर सर्किट में लॉक हो गया। खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही कंपनी को मिला 754 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से लेटर ऑफ एंपैनलमेंट मिला है।