भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात पाकिस्तान के अंदर 9 आंतकी ठिकानों पर हमला करते हुए उन्हें नेस्तानाबूत कर दिया। इस हमले के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की चाल लगभग स्थिर रही। हालांकि दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma) का मानना है कि यह सटीक जवाबी कार्रवाई शेयर बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ सकती है। खासकर यह देखते हुए यह शेयर बाजार पहले ही पिछले साल सितंबर में शुरू हुई बिकवाली के बाद से लगातार कमजोर स्थिति में बना हुआ है।
