बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा उन निवेशकों में रहे हैं, जिन्होंने ज्यादातर मिडकैप और स्मॉलकैप पर भरोसा किया है। उनके चुने शेयरों ने निवेशकों की भरपूर कमाई कराए हैं। ऐसे में हम दिवाली से दिवाली तक की सीरीज में शंकर शर्मा के समृद्धि के मंत्र समझने की कोशिश करेंगे । हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बाजार के मौजूदा हालात में भी अगली दिवाली तक कौन से सेक्टर्स में पैसा बन सकता है। लेकिन सबसे पहले दिवाली से दिवाली तक बाजार की चाल पर एक नजर डालें तो निफ्टी ने पिछले दिवाली से अब तक 2.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि सेंसेक्स में भी 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान बैंक निफ्टी ने 1.7 फीसदी भागा है।
