Get App

शेयर बाजार में बुल्स की वापसी, सेंसेक्स 759 अंक उछला, निवेशकों ने एक दिन में ₹3.49 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: शेयर बाजार ने आज 29 नवंबर को शानदार वापसी की। सेंसेक्स 759 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा तेजी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 4:10 PM
शेयर बाजार में बुल्स की वापसी, सेंसेक्स 759 अंक उछला, निवेशकों ने एक दिन में ₹3.49 लाख करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 446.47 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार ने आज 29 नवंबर को शानदार वापसी की। सेंसेक्स 759 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा तेजी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.31 और 0.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि बाजार में आज निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। लेकिन इसे किसी रैली की शुरुआत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। FII बिकवाली सहित तमाम चिंताएं बाजार के सामने अभी भी बनी हुई हैं। आज के कारोबार के

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 फीसदी की छलांग लगाकर 79,802.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 24,131.10 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.49 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 29 नवंबर को बढ़कर 446.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 28 नवंबर को 442.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें