Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार की गिरावट के बाद आज 23 मई को शानदार वापसी की। सेंसेक्स 769 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,850 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत और यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट से मार्केट की तेजी को सपोर्ट मिला। सबसे अधिक उछाल बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
