Get App

शेयर बाजार की बुल रैली पर सिर्फ लगाम लगेगी या बाजार में आने वाली है बड़ी गिरावट

क्या लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने से शेयर बाजार में स्पेकुलेशन रुकेगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। रामदेव अग्रवाल का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने से सट्टेबाजी नहीं लगेगा। शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स लगाया जा सकता था लेकिन लॉन्ग टर्म पर नहीं

Pratima Sharmaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 8:20 AM
शेयर बाजार की बुल रैली पर सिर्फ लगाम लगेगी या बाजार में आने वाली है बड़ी गिरावट
शेयर बाजार को आखिर जिस बात का डर था वही हुआ

शेयर बाजार को आखिर जिस बात का डर था वही हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शेयर मार्केट को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन झटके दिए हैं। और जो राहत दी भी वो बहुत कम रही। बजट भाषण में जब FM ने एक के बाद एक टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया तो उससे शेयर मार्केट का जोश High नहीं बल्कि लो होने लगा। और यही वजह रही है कि एक समय सेंसेक्स 1000 प्वाइंट तक गिर गया था। हालांकि निचले लेवल पर खरीदारी होने से बाजार को सपोर्ट मिला और कारोबार के अंत में यह सिर्फ 73 अंक नीचे 80429 के लेवल पर बंद हुआ।

वित्त मंत्री ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ-साथ F&O पर STT यानि सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स भी बढ़ाने का ऐलान किया। यानि अब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 12.5 फीसदी हो गया जो अभी तक 10 फीसदी था। वहीं कुछ मामलों शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 20 फीसदी कर दिया जो पहले 15 फीसदी था। ऐसे समय में जब बाजार खुद उतारचढ़ाव से गुजर रहा तो इस टैक्स ने मार्केट पार्टिसिपेंट्स की और टेंशन बढ़ा दी है। शंकर शर्मा का कहन है कि इस कदम से निवेशकों को तगड़ा झटका लगेगा। शंकर शर्मा भी खुद भी खुश नहीं हैं और ये बात उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कही है। उनकी दलील है कि जब बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर नहीं बढ़ा तो कैपिटल गेन टैक्स क्यों बढ़ाया गया।

क्या है शंकर शर्मा का कहना?

शंकर शर्मा ने तो यहां तक कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स ऐसे समय में बढ़ाया गया है जब बाजार पहले ही कई चुनौतियों से जूझ रहा है। शर्मा ने कहा कि 2019 में इंडियन शेयर मार्केट दुनिया का 18वां सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाला बाजार था। अभी यह पूरी तरह से उबरा भी नहीं था कि नया झटका लग गया। लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने के अलावा बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स छूट की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए कर दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें