Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार आज 4 नवंबर को भरभराकर गिर गए। बीएसई सेंसेक्स आज 941 अंक गिरकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान तो एक समय यह 1400 अंक से अधिक गिर चुका था। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। यहां तक कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी से अधिक टूट गए। इस गिरावट से निवेशकों में अफरातफरी मच गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ पर आ गया।
