Get App

Share Market Crash: शेयर बाजार इन 7 कारणों से धड़ाम, सेंसेक्स दो दिन में 1200 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे

Why Share market is down today?: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 जुलाई को लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स से मिले कमजोर संकेतों ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 670.05 अंक या 0.82% टूटकर 81,514.12 पर कारोबार कर रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:20 PM
Share Market Crash: शेयर बाजार इन 7 कारणों से धड़ाम, सेंसेक्स दो दिन में 1200 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे
Share Market Crash: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 17.7% फीसदी की तेजी आ चुकी है

Why Share market is down today?: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 जुलाई को लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स से मिले कमजोर संकेतों ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 670.05 अंक या 0.82% टूटकर 81,514.12 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 219.55 अंक या 0.88% गिरकर 24,842.55 के स्तर पर आ गया। महज पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 1,200 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। वहीं निफ्टी अब 24,850 के नीचे फिसल गया है।

निफ्टी पर आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस और बजाज ऑटो जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 6% तक लुढ़क गए। शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 7 बड़े कारण रहे-

1. बजाज फाइनेंस के कमजोर तिमाही नतीजे

बजाज फाइनेंस के शेयर आज कारोबार के दौरान 6% तक गिर गए। यह गिरावट के कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। हालांकि कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹4,765 करोड़ रहा, लेकिन इसके MSME पोर्टफोलियो में तनाव देखा जा रहा है। इसके अलावा जून तिमाही में दोपहिया/तीपहिया और MSME सेगमेंट में क्रेडिट लागत बढ़ने से भी बजाज फाइनेंस पर असर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें