Stock Market: शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं बाजार हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि आज रियल्टी शेयरों में तेजी दिखाई दी। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली ने प्रेस्टीज एस्टेट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और कुछ शेयरों के टारगेट प्राइज में इजाफा किया है, जिसके बाद आज 2 अप्रैल को रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और हाई लेवल पर पहुंच गई।