Get App

Share Market में गिरावट लेकिन रियल्टी शेयरों में खरीदारी, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट और हाई लेवल पर पहुंचे स्टॉक्स

मॉर्गन स्टेनली ने प्रेस्टीज एस्टेट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और कुछ शेयरों के टारगेट प्राइज में इजाफा किया है, जिसके बाद आज 2 अप्रैल को रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और हाई लेवल पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 5:20 PM
Share Market में गिरावट लेकिन रियल्टी शेयरों में खरीदारी, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट और हाई लेवल पर पहुंचे स्टॉक्स
रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

Stock Market: शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं बाजार हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि आज रियल्टी शेयरों में तेजी दिखाई दी। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली ने प्रेस्टीज एस्टेट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और कुछ शेयरों के टारगेट प्राइज में इजाफा किया है, जिसके बाद आज 2 अप्रैल को रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और हाई लेवल पर पहुंच गई।

ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड

बेंचमार्क निफ्टी में 0.3 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले प्रेस्टीज एस्टेट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी और फीनिक्स मिल्स में बढ़त के कारण निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 प्रतिशत बढ़कर 959.1 के हाई लेवल पर पहुंच गया। डीएलएफ को छोड़कर, अन्य सभी ने हाई लेवल पर कारोबार किया। निफ्टी रियल्टी में इस साल अब तक 21 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि निफ्टी में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने गोदरेज प्रॉपर्टीज को Equal Weight से Overweight में अपग्रेड कर दिया और प्री-सेल्स गति के आधार पर टारगेट प्राइज को 2,050 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया।

टारगेट प्राइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें