Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 13 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 फीसदी लुढ़ककर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 फीसदी टूटकर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अपोलो हॉस्पिटल जैसे शेयरों में 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे।