Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में आज 5 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,600 के नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 80,710.25 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 24,649.55 पर बंद हुआ।