Share market holiday: एनएसई और बीएसई 08 नवंबर यानी आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगे। इसके साथ ही मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। पिछले दिन के कारोबार की बात करें तो 07 नवंबर को सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 85.60 अंक की बढ़त के साथ 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ।