Get App

Share market holiday: गुरुनानक जयंती के अवसर पर आज बंद रहेगा बाजार

Share market holiday: एनएसई और बीएसई 08 नवंबर यानी आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगे

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 8:39 AM
Share market holiday: गुरुनानक जयंती  के अवसर पर आज बंद रहेगा बाजार
मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।

Share market holiday:  एनएसई और बीएसई 08 नवंबर यानी आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगे। इसके साथ ही मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। पिछले दिन के कारोबार की बात करें तो 07 नवंबर को सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 85.60 अंक की बढ़त के साथ 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Britannia, SBI, Adani Enterprises, BPCL और Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहें थे। वहीं Divis Labs, Asian Paints, Cipla, Bajaj Finserv और Adani Ports टॉप लूजर रहे थे।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत लेकर बंद हुआ था। वहीं ऑटो 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

छोटे मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें