हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर दिख रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY करीब 300 अंक फिसला है। US FUTURES पर भी खासा दबाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को DOW 630 POINT टूटा था । उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट से ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका है। शुक्रवार को US मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुए। तीनों प्रमुख इंडेक्स में 2-4% की गिरावट आई। DOW में 630 और NASDAQ में 104 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि US में उम्मीद से बेहतर जॉब डाटा के आंकड़े आए थे। नवंबर में 0.75% ब्याज दर बढ़ने की आशंका है । वहीं S&P 2.8% की गिरावट के साथ 3639 पर बंद हुआ। इन संकेतों के चलते भारतीय बाजारों पर आज दबाव बने रहने को संकेत मिल रहे है।