Closing Bell- सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, निफ्टी 15700 के करीब हुआ बंद, ऑटो शेयर चमके - share market live sensex nifty nse hero motoCorp auto zomato hindalco june 24 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JUNE 24, 2022/ 3:40 PM

Closing Bell- सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, निफ्टी 15700 के करीब हुआ बंद, ऑटो शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15,699.30 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में M&M, Hero MotoCorp, IndusInd Bank, Bajaj Finance और HULनिफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Tech Mahindra, Infosys, TCS, HCL Technologies और Coal India टॉप लूजर रहे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.92 फीसदी

Stock Market Today Live
JUNE 24, 2022 3:40 PM IST

Closing Bell- बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में M&M, Hero MotoCorp, IndusInd Bank, Bajaj Finance और HULनिफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Tech Mahindra, Infosys, TCS, HCL Technologies और Coal India टॉप लूजर रहे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15,699.30 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 24, 2022 3:15 PM IST

अमेरिका में इस साल दिख सकती है हल्की मंदी, इंडिया पर भी पड़ेगा असर : Nomura

इस साल के अंत तक अमेरिका में हल्की मंदी दिख सकती है। इसकी वजह फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी है। वह इनफ्लेशन को कंट्रोल में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा है। Nomura Holdings ने अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में गिरावट आती है तो मीडियम टर्म में इसका असर इंडिया पर पड़ सकता है।

नोमुरा के इकोनॉमिस्ट्स Aichi Amemiya और Robert Dent ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "ग्रोथ की रफ्तार तेजी से घट रही है और फेड कीमतों में स्थिरिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में अनुमान है कि 2022 की चौथी तिमाही में हल्की मंदी की शुरुआत हो सकती है।"रिपोर्ट में कहा गया है कि इनफ्लेशन का असर कंजम्प्शन की ग्रोथ पर पड़ रहा है। साथ ही वित्तीय स्थितियों में बदलाव भी ग्रोथ पर असर डाल रही हैं। इससे इंडिया में मीडियम टर्म में ग्रोथ में सुस्ती आने का संकेत मिलता है। नोमुरा ने कहा, "यूएस इकोनॉमिक्स की हमारी टीम ने 2022 की चौथी तिमाही में हल्की मंदी की बात कही है।"

JUNE 24, 2022 3:07 PM IST

SBI का शेयर रिकॉर्ड हाई से 17% आया नीचे, अब क्या हो निवेश की स्ट्रैटजी?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) यानी SBI का शेयर इन दिनों को खासा सुर्खियों में है। दरअसल अपने रिकॉर्ड हाई से 17 फीसदी कमजोर होने के बाद ब्रोकरेजेस इस शेयर पर खासे बूलिश हो गए हैं। SBI के शेयर ने 7 फरवरी, 2022 को 549.05 रुपये का ऑल टाइम हाई छूआ था।

शुक्रवार, 24 जून 2022 को दोपहर 2 बजे SBI का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 455.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंट्रा डे में शेयर ने बीएसई 460.10 रुपये का हाई छूआ था। स्टॉक 5 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है।

सीएलएसए 651 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एसबीआई पर खासा बूलिश है। यह टारगेट मौजूदा मार्केट प्राइस से लगभग 35 फीसदी ज्यादा है। सीएलएसए ने कहा, “लेंडर की ग्रोथ, मार्जिन और एसेट क्वालिटी सही दिशा में बनी हुई है।” क्रेडिट ग्रोथ बेहतर बनी हुई है और मार्जिन में सुधार की खासी संभावनाएं हैं। क्रेडिट ग्रोथ बेहतर बनी हुई है और मार्जिन में सुधार की संभावनाएं मजबूत हैं। ब्रोकेरज के मुताबिक, एसेट क्वालिटी को लेकर की चिंता नहीं है। क्रेडिट कॉस्ट भी खासी कम है।

JUNE 24, 2022 2:52 PM IST

ट्यूब इंवेस्टमेंट्स पर मोतीलाल ओसवाल ने जताया भरोसा, दिया 'buy'टैग जानिए क्या है टारगेट

आज यानी 24 जून के कारोबार में Tube Investment को शेयरों में इंट्राडे में जोरदार तेजी देखने को मिली है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस स्टॉक की कवरेज बॉय रेटिंग के साथ शुरू की है और इसके लिए 1900 रुपए का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में अगले 12 महीनों में 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

मोतीलाल ओसवाल ने 24 जून को प्रकाशित अपने नोट में कहा है कि Tube Investment कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है। कंपनी के कोर बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी की नई कारोबारी रणनीति इसके लिए फायदेमंद साबित होगी और आगे चलकर इस स्टॉक की री-रेटिंग होती नजर आ आएगी।

JUNE 24, 2022 2:32 PM IST

टाटा स्टील माइनिंग ने Rohit Ferro-Tech का शतप्रतिशत अधिग्रहण किया पूरा

टाटा स्टील माइनिंग (Tata Steel Mining) ने Rohit Ferro-Tech में 20 करोड़ रुपये के निवेश से बाकी बची 10 फीसदी हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण के चलते टाटा स्टील माइनिंग ने Rohit Ferro-Tech का शतप्रतिशत का अधिग्रहण पूरा लिया।इस बारे में जारी एक बयान में टाटा स्टील ने 12 अप्रैल को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी Tata Steel Mining Ltd (TSML) ने Rohit Ferro-Tech में 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी (Insolvency and Bankruptcy) के तहत मंजूर रेजुलेशन प्लान के तहत किया गया है।Rohit Ferro-Tech में TSML द्वारा किया गया यह अधिग्रहण 10 करोड़ रुपये के इक्विटी ट्रांजैक्शन और 607.12 करोड़ रुपये के इटरकॉर्पोरेट लोन के वितरण के जरिए किया गया है।

JUNE 24, 2022 2:13 PM IST

Gold Silver Price Today 24th June: आज शुक्रवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 77 रुपये गिरकर 50,776 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 59,666 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये के आसपास बना हुआ है।आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,776 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,853 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 77 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,573 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,511 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,082 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,704 रुपये रहा।

JUNE 24, 2022 1:52 PM IST

SBI Securities के सुदीप शाह की बाजार पर राय

सुदीप ने कहा कि निफ्टी ने एक बार 15750 के ऊपर तक रिबाउंड दिखाया था लेकिन वहां ये ज्यादा देर तक टिकने में कामयाब नहीं रहा। हालांकि इसमें 15450 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं मेटल और क्रूड की कीमतें कम होने से भी इसमें मजबूती आ सकती है। इसलिए हमारा मानना है कि यदि निफ्टी 15450 से 15500 के स्तर पर आता है तो ये एक अच्छा बाईंग जोन हो सकता है। हालांकि ऊपर की तरफ ये 15800 के करीब अटकता हुआ नजर आ सकता है। अगर ये 15800 के स्तर को पार करता है तो इसमें एक बार में 16000 और 16100 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए सुदीप शाह ने कहा कि 33700 के ऊपर इसमें रेजिस्टेंस नजर आ रहा लेकिन यदि बैंक निफ्टी 33200 और 33250 के स्तर तक गिरता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है। इस समय एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में मजबूती नजर आ रही जिसकी वजह से इसमें 33700 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में जो कमजोरी है वह स्टेबल हुई तो बैंक निफ्टी में 34000 से 34200 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।

JUNE 24, 2022 1:34 PM IST

Route Mobile Shares : रूट मोबाइल के शेयरों में शुक्रवार, 24 जून को इंट्राडे में 12 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली और शेयर 1328 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो दिन में शेयर लगभग 20 फीसदी मजबूत हो चुका है। दरअसल, कंपनी ने अपने बायबैक प्लान का ऐलान किया है, जिससे शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है। गुरुवार को इंट्राडे में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का शेयर अपने 18 महीने के निचले स्तर 1,052.60 रुपये से 23 फीसदी मजबूत हो गया।

कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, सेबी रेगुलेशन, 2015 के तहत सूचित किया जाता है कि 28 जून को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि स्टॉक एक्सचेंजेस में आगे कोई सूचना देने तक कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए विंडो 23 जून, 2022 से बंद रहेगी।

JUNE 24, 2022 1:03 PM IST

Indian Oil ने बोनस इश्यू का किया ऐलान, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( Indian Oil Corporation) ने ऐलान किया है कि वह अपने शेयर धारकों को 1:2 यानी हर 2 वर्तमान शेयर पर 1 नए शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। IOC ने इस बोनस शेयर के लिए 1 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

बता दें कि Indian Oil Corporation का गठन 1959 में हुआ था। यह एक लॉर्ज कैप कंपनी है। जिसकी मार्केट कैप 1,00,119.58 करोड़ रुपये है। कंपनी गैस और पेट्रोलियम सेक्टर में कारोबार करती है। Indian Oil Corporation के अहम प्रोडक्ट/ रेवेन्यू सेगमेंट में पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट , दूसरी तरह की सेवाएं , सेल्स ऑफ सर्विसेस, स्क्रैप और सब्सिडीस शामिल है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने IOC को Buy कॉल देते हुए इसके लिए 145 रुपये का लक्ष्य दिया है। IOC का शेयर वर्तमान में 107 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि इस स्टॉक के लिए उसका दिया गया लक्ष्य 1 साल में हासिल हो सकता है।

JUNE 24, 2022 12:32 PM IST

FMCG शेयरों में तेजी, मार्जिन से जुड़ी चिंता कम होने का दिखा असर, जानिए आगे कैसी रह सकती है चाल

24 जून यानी आज के कारोबार में FMCG शेयरों के कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। एनालिस्ट का मानना है कि ग्लोबल कमोडिटी प्राइस में आई गिरावट से आगे एफएमसीजी कंपनियों के मुनाफे में बढ़त देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि आज के कारोबार में FMCG शेयर जोश में दिख रहे हैं।

Edelweiss Securities का यह भी कहना है कि अगर कच्चे तेल में गिरावट का दौरा जारी रहता है तो सितंबर से FMCG कंपनियों के मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा जानकारों का यह भी कहना है कि महंगाई के दबाव के कम होने के साथ ही ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अच्छे मानसून की वजह से वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में फॉर्म इनकम बढ़ेगी। जिसका फायदा FMCG कंपनियों को मिलेगा। बतातें चलें कि खपत वाली कंपनियों की आय में ग्रामीण मार्केट का आधी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

JUNE 24, 2022 12:28 PM IST

Maruti का शेयर इस हफ्ते 8% चढ़ा

Maruti Suzuki India (MSIL) के शेयरों में इस हफ्ते जबर्दस्त तेजी आई है। इस दौरान यह 7.95 फीसदी चढ़ा है। शुक्रवार को 10:30 बजे इस शेयर का प्राइस 0.41 फीसदी चढ़कर 8,310 रुपये पर था। गुरुवार को इस शेयर में शानदार तेजी आई थी। यह 6.33 फीसदी चढ़कर 8,274 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर फरवरी के बाद से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है। इस साल मार्च में यह 52 हफ्ते के 6,450 रुपये के अपने सबसे निचले स्तर से 25 फीसदी चढ़ चुका है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मारुति ने अपने प्रमुख मॉडलों को अपग्रेड किया है। वह नए मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। बेहतर प्रोडक्ट लाइफसाइकिल से कंपनी को फायदा होगा। कमोडिटी की कीमतों में नरमी और मजबूत डिमांड का लाभ भी कंपनी को मिलेगा। इसे देखते हुए उसने मारुति के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 10,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

JUNE 24, 2022 12:10 PM IST

सरकार जल्दी ही Vodafone-Idea की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर होगी, 33% स्टेक लेने के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार

कर्ज के बोझ में दबी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone-Idea में सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार बन सकती है। एक सरकारी अधिकारी ने 24 जून को CNBC-TV18 से बातचीत में बताया कि सरकार कंपनी में 33% स्टेक लेने की तैयारी में है। सरकारी सूत्र ने बताया कि जब कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हो जाएगी तब सरकार अपनी हिस्सेदारी बेच देगी। इस डील के लिए सरकार फिलहाल मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Vodafone-Idea पर करीब 16,000 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट बकाया है। सरकार इस रकम के बदले ही कंपनी में हिस्सेदारी ले रही है। सेबी की मंजूरी के बाद इसकी बाकी प्रक्रिया शुरू होगी। Vodafone-Idea में सरकार की हिस्सेदारी प्रमोटर कैटेगरी में नहीं बल्कि पब्लिक ओनरशिप में आएगी। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि कंपनी में 33% हिस्सेदारी लेकर सबसे बड़ा हिस्सेदार बनने के बावजूद बोर्ड में सरकार की तरफ से कोई नॉमिनी नहीं होगा।

JUNE 24, 2022 11:14 AM IST

निचले स्तरों से रुपये में आई अच्छी रिकवरी, 12 पैसे मजबूत होकर 78.20 पर खुला


डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे सुधरकर 78.20 के स्त पर खुला है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से रुपये को सहारा मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 78.20 पर खुलने के बाद 78.19 के हाई और 78.24 के लो के बीच चक्कर लगाता दिखा। गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपये पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 78.32 के रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 104.26 पर नजर आ रहा है। वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 109.82 प्रति डॉलर बैंरल पर नजर आ रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से रुपये को सपोर्ट मिला है। Finrex Treasury Advisors के अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि रुपया हमें 78 से 78.40 के स्तर के बीच घूमता नजर आएगा। FPI लगातार यूएस डॉलर की खरीदारी कर रहे है। इसके अलावा ऑयल कंपनियों की तरफ से भी डॉलर की खरीदारी देखने को मिल रही हैजिसकी वजह से रुपया कमजोर बना हुआ है। लेकिन दूसरी तरफ रुपये को सहारा देने के लिए आरबीआई लगातार डॉलर की बिकवाली कर रहा है।

JUNE 24, 2022 10:51 AM IST

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 3 साल में दिया 175% का रिटर्न, एनालिस्ट अभी भी है बुलिश

टाटा ग्रुप के शेयर Tata Consumer Products ने पिछले 5 सालों में शानदार रिटर्न दिया है। बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी की चुनौतियों का भी इस स्टॉक पर कोई असर नहीं पड़ा है। Tata Consumer Products चाय, नमक, मसाले जैसे प्रोडक्ट बेचती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tata Consumer Products पर 925 रुपये का टारगेट के साथ Buy कॉल दी है। वहीं जेफरीज ने इसी महीने इस स्टॉक पर की गई अपने टिप्पणी में कहा था कि टाटा कंज्यूमर की रैली यही नहीं थमने वाली है। जेफरीज का कहना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 960 रुपये से 1060 रुपये का लेवल आसानी से देखने को मिल सकता है। जो वर्तमान लेवल से 28 फीसदी की अपसाइड दिखता है। एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी की सबसे बड़ी ताकत उसका चाय और नमक का कारोबार है। सॉल्ट में टाटा कंज्यूमर की बाजार हिस्सेदारी 38 फीसदी है जबकि पैकेज्ड टी में 22 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी दूसरे नंबर पर है।

JUNE 24, 2022 10:38 AM IST

Cryptocurrency Prices Today 24 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कल हल्की गिरावट के बाद आज तेजी नजर आई। आज बिटकॉइन 21,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 4.17 फीसदी की बढ़त के साथ 21,252 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 53 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 6.68 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 1,160 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 6.66 फीसदी चढ़ा और 0.07 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 3 फीसदी की तेजी नजर आई और ये 0.000010 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

JUNE 24, 2022 10:23 AM IST

MS की Nykaa पर राय

MS ने Nykaa पर राय देते हुए इसके शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,845 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट की कमेंट्र्री से बेहतर ग्रोथ का भरोसा है। कंपनी का कस्टमर कनवर्जन रेट में सुधार करने का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी का रिपीट कस्टमर रेट में भी सुधार का लक्ष्य है। इसके अलावा फैशन के साथ ब्यूटी-पर्सनल केयर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

JUNE 24, 2022 10:08 AM IST

MORGAN STANLEY की DELHIVERY पर राय

MORGAN STANLEY ने DELHIVERY पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 540 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि ये देश बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली लॉजिस्टिक कंपनी है। इसमें FY22-26 में CAGR ग्रोथ 29% संभव है।

JUNE 24, 2022 9:51 AM IST

MORGAN STANLEY की AUTO सेक्टर पर राय

MORGAN STANLEY ने AUTO सेक्टर पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सेगमेंट के वॉल्यूम में सुधार हो रहा है। कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं लेकिन लागत का दबाव भी घटा है। उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में इन्होंने Maruti, Ashok Leyland, Tata Motors, M&M और Eicher पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि Bajaj Auto और SAMVARDHANA MOTHERSON पर इक्वल वेट राय दी है। इसके अलावा Amara Raja, TVS और Hero Moto पर अंडरवेट रेटिंग दी है।

JUNE 24, 2022 9:41 AM IST

Petrol Diesel Price 24th June: आज 24 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

JUNE 24, 2022 9:19 AM IST

Market Opens: 24 जून के कारोबार में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 15700 के पार खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 526.66 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 52792.38 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 163.50 अंक यानी 1.05 फीसदी टूटकर 15720.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 24, 2022 9:10 AM IST

Hero Moto की बाइक्स होंगी महंगी, 1 जुलाई से बढ़ेंगे कंपनी की गाड़ियों के दाम

देश की टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)ने गुरुवार को बताया है कि वह 1 जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में 3000 रूपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल और दूसरी कमोडिटीज की कीमतों में तोज बढ़ोतरी से कंपनी की उत्पादन लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ी उत्पादन लागत की भरपाई के लिए कंपनी को प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि कीमतों में की जाने वाली बढ़ोतरी अगल-अलग मॉडल और बाजार को लिए अलग-अलग हो सकती है। कंपनी ने आगे कहा कि हाल के दिनों में कमोडिटी और कच्चे माल की कीमतों में भरी बढ़त हुी है जिसकों देखते हुई कीमतें बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया था।

JUNE 24, 2022 9:06 AM IST

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 293.82 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 52559.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानी 0.08 फीसदी टूटकर 15544.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 24, 2022 8:51 AM IST

बाजार की आगे की चाल पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कल भारी उठापटक देखने को मिली लेकिन कारोबार के अंत में यह हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले दिन के गिरावट के बाद मजबूत वापसी करता दिखा। डेली RSI पॉजिटिव डायवर्जेंन दिखा रहा है। नियर टर्म में बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 15,400 के नीचे फिसलता है तो बाजार में और बिकवाली देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15,600/15,800 पर रजिस्टेंस है।

Kotak Securities के सहज अग्रवाल का कहना है कि निफ्टी का ट्रेड कमजोर बना हुआ है। इसके लिए 15,870 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जब तक निफ्टी इस लेवल को तोड़कर ऊपर नहीं जाता है तब तक इसमें कमजोरी बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म में भारी उतार-चढ़ाव कायम रहेगा। बाजार पर दबाव कायम रहने की संभावना है। हालांकि बीच-बीच में अच्छे मौके भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चुनिंदा ऑटो , बैकिंग और मिडकैप एनर्जी स्टॉक अच्छे नजर आ रहे हैं लेकिन मेटल स्टॉक्स पर दबाव जारी रहेगा।

JUNE 24, 2022 8:45 AM IST

Nifty Bank के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी बैंक में आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 33360(10DEMA)-33660 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 33829(20DEMA)-34020 है। वहीं, इसके लिए 32896-32721 पर पहला बेस फिर उसके बाद 32610-32470 पर दूसरा बड़ा बेस है। बैंक निफ्टी में मोमेंटम नहीं बन पा रहा है। 33030 के ऊपर रहने तक लॉन्ग रहें और गिरावट पर खरीदें। 33360 (10DEMA)के ऊपर निकलने पर ही असली मजबूती देखने को मिलेगी। 33360 निकला तो 33660-829-34020 तक चढ़ सकता है। पहले बेस के नीचे आने पर ही शॉर्ट के बारे में सोचें।

JUNE 24, 2022 8:43 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी में आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 15631-15691 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 15727-15767 है। वहीं, इसके लिए 15535-15463 पर पहला बेस फिर उसके बाद 15417-15386 पर दूसरा बड़ा बेस है। अमेरिकी बाजारों में 200 WEMA के ऊपर कंसोलिडेशन अच्छा है। DIIs के खरीदारी के आंकड़े FIIs की बिकवाली से ज्यादा हैं। एक्सपायरी अच्छी रही है। 15500-15300 पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। 15700-800 पर कॉल राइटर्स जमे हुए हैं। निफ्टी के 15510 के ऊपर रहने तक लॉन्ग रहे और गिरावट पर खरीदारी करें। निफ्टी 15631 के पार निकला तो इसमें मोमेंटम बढ़ेगा। 15691-727 पार हुआ तो कॉल राइटर्स मुश्किल में फंसेंगे। पहला बेस टूटे तभी शॉर्ट के बारे में सोचें।

JUNE 24, 2022 8:34 AM IST

FII और DII आंकड़े

23 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2319.06 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2438.31 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JUNE 24, 2022 8:33 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

ब्याज दरों में बढ़ोतरी और ग्लोबल मंदी के डर के बावजूद कल के कारोबार में भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुए। कल का दिन भारी उतार-चढ़ाव वाला दिन था। निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच 15,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15556.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी 289 अंक बढ़कर 33135 के स्तर पर बंद हुआ था।

JUNE 24, 2022 8:30 AM IST

LME पर मेटल में तेज गिरावट

मेटल शेयरों पर फोकस रखें। LME पर कॉपर 5% से ज्यादा गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। निकेल, जिंक, एल्यूमीनियम में भी कमजोरी दिखा रहे है। मंदी की आशंका से मेटल कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

JUNE 24, 2022 8:29 AM IST

Accenture के नतीजे अनुमान से अच्छे, गाइडेंस घटाया

Accenture ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किए । 7% से ज्यादा की ग्रोथ के साथ रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा । हालांकि चौथी तिमाही के लिए रेवेन्यू और मुनाफे दोनों का गाइडेंस घटाया है। आज IT कंपनियों पर नजर रहेगी ।

JUNE 24, 2022 8:25 AM IST

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

ग्लोबल बाजारों के संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशियाई बाजार सुस्त नजर आ रहा है। वहीं डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन SGX निफ्टी में 70 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई है। कल अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी रिकवरी दिखी। इस बीच नैस्डैक डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।

JUNE 24, 2022 8:25 AM IST

Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।