Get App

Closing bell: बाजार में फिर लौटी हरियाली, Sensex 767 अंक भागा- Nifty 18100 के पार हुआ बंद

SGX NIFTY और DOW FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2021 पर 4:21 PM
Closing bell: बाजार में फिर लौटी हरियाली, Sensex 767 अंक भागा- Nifty 18100 के पार हुआ बंद
STOCK MARKET LIVE

बाजार में फिर हरियाली लौटी है। सेसेंक्स 767.00 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 60,686.69 के स्तर बंद हुआ । निफ्टी 229.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 18102 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार का पूरा हाल जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

03:13  PM

VODAFONE IDEA Q2। तिमाही दर तिमाही आधार पर घाटा 7,319 करोड़ रुपयेसे घटकर 7,132 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 9,152 करोड़ रुपये से बढ़कर `9,406 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 3,708 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,863 करोड़ रुपये पर आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें