Get App

बाजार में दिखा कंसोलिडेशन का मूड, Sensex करीब 400 अंक टूटा- Nifty 18000 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स आज 396.34 अंक यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2021 पर 5:23 PM
बाजार में दिखा कंसोलिडेशन का मूड, Sensex करीब 400 अंक टूटा- Nifty 18000  के नीचे हुआ बंद

03:33 PM

बाजार में आज भी कंसोलिडेशन का मूड दिखा। ऑटो और आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। पीएसयू बैंक, फाइनेशिंयल सर्विसेस, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला -जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज जहां 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स मं 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स आज 396.34 अंक यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 110.25 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,999.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:13 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें