Get App

Stock Market News: कमजोर मार्केट में भी 5% चढ़ गया यह स्टॉक, लेकिन एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Market News: घरेलू मार्केट में आज गिरावट का दबाव है। हालांकि इसी कमजोर सेंटिमेंट के बीच एक सरकारी कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी ऊपर चढ़ गए हैं। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे पर निवेशक शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म इसे सेल रेटिंग दे रहे हैं और टारगेट प्राइस के हिसाब से यह स्टॉक मौजूदा लेवल से करीब 25 फीसदी टूट सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 12:23 PM
Stock Market News: कमजोर मार्केट में भी 5% चढ़ गया यह स्टॉक, लेकिन एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?
Mazagon Dock मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी टूट सकता है। अभी यह 4.50 फीसदी की मजबूती के साथ 795.55 रुपये के भाव (Mazagon Dock Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। (Image- Pixabay)

Stock Market News: समुद्री जहाज बनाने वाली दिग्गज कंपनी मझगांव डाक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। BSE Sensex आज रेड जोन में है लेकिन मझगांव डाक के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 811 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे सेल रेटिंग दी है यानी बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा भाव से यह करीब 25 फीसदी टूट सकता है। अभी यह 4.50 फीसदी की मजबूती के साथ 795.55 रुपये के भाव (Mazagon Dock Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।

ब्रोकरेज ने Mazagon Dock क्यों दी सेल रेटिंग

मझगांव डॉक के लिए दिसंबर 2022 तिमाही ब्रोकरेज फर्म के अनुमान से भी 70 फीसदी अधिक बेहतर रही। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इसने इंडियन नेवी को समय से पहले ही कलवारी श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी वागीर को सौंप दिया। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 7 फीसदी अधिक यानी 1820 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। ऑपरेटिंग एफिशिएंसीज और कम लागत के चलते इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन बढ़कर सालाना आधार पर 13 फीसदी से 16.3 फीसदी पर पहुंच गया। वहीं कंपनी ने वारंटी को लेकर 86 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें