Stock Market News: समुद्री जहाज बनाने वाली दिग्गज कंपनी मझगांव डाक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। BSE Sensex आज रेड जोन में है लेकिन मझगांव डाक के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 811 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे सेल रेटिंग दी है यानी बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा भाव से यह करीब 25 फीसदी टूट सकता है। अभी यह 4.50 फीसदी की मजबूती के साथ 795.55 रुपये के भाव (Mazagon Dock Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।