Share Market Today: शेयर बाजार ने 23 जुलाई को बजट के दिन निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया। दिन भर में निवेशकों की करीब 1.82 लाख करोड़ की संपत्ति डूब गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी उठापटक के बीच लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली हुई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तगड़ी तेजी रही। इसके अलावा फार्मा आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।