Share Market Today: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना से शेयर बाजार में आज 6 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 901 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 24,486 पर पहुंच गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब ₹7.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप की जीत से अब अमेरिका में आईटी कंपनियों के खर्च में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आईटी, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर इंडेक्स की बात करें तो, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
