Get App

शेयर बाजार में इन 5 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 23,800 के पार

Share Market Rally: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 850 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,800 के पार पहुंच गया। ब्लूचिप शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे क्या कारण रहे, आइए जानते हैं-

Vikrant singhअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 5:20 PM
शेयर बाजार में इन 5 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 23,800 के पार
Share Market Rally: लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की

Share Market Rally: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 850 अंक तक उछल गया था। हालांकि बाद में यह बढ़त थोड़ी कम हुई और कारोबार के अंत में यह करीब 500 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,750 के पार पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान ब्लूचिप शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। इस तेजी से निवेशकों का राहत मिली है क्योंकि इससे पहले सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक की तेज गिरावट आई थी। हालांकि आज मार्केट का सेंटीमेंट बदला हुए दिखा। शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे क्या कारण रहे, आइए जानते हैं-

1. अमेरिकी महंगाई दर में नरमी

अमेरिका में महंगाई दर कुछ नरम होने से बाजार ने राहत की सांस ली है। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बताया कि नवंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई दर मासिक आधार पर 0.1 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं पर्सनल कंज्म्पशन एक्सपेंडिचररर (PCS) 2.4 फीसदी रहा, जबकि बाजार इसके 2.5 फीसदी रहने का अनुमान लगा रहा था। इन आंकड़ों से ब्याज दरों में आगे कटौती की रफ्तार को लेकर थोड़ी संभावना बेहतर हुई है।

2. ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत

लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के इंडेक्स जोरदार उछाल देखने को मिली। इससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ। इस बीच, अमेरिकी इंडेक्सों- S&P 500, डाउ जोन्स और नैस्डैक में शुक्रवार को 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें