Share Market Rally: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 850 अंक तक उछल गया था। हालांकि बाद में यह बढ़त थोड़ी कम हुई और कारोबार के अंत में यह करीब 500 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,750 के पार पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान ब्लूचिप शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। इस तेजी से निवेशकों का राहत मिली है क्योंकि इससे पहले सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक की तेज गिरावट आई थी। हालांकि आज मार्केट का सेंटीमेंट बदला हुए दिखा। शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे क्या कारण रहे, आइए जानते हैं-
