Get App

Share Market Rally: इन 5 कारणों से शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 659 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के पार

Share Markets: बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक चढ़ गए। ब्याज दरों में बढ़ोतरी रुकने और बैलेंस ऑफ पेमेंट्स के हिसाब से बेहतर एक्सटर्नल पोजिशन जैसे आर्थिक संकेतकों को बाजार ने हाथों-हाथ लिया है। आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में किन कारणों से तेजी आई

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 08, 2023 पर 10:14 PM
Share Market Rally: इन 5 कारणों से शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 659 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के पार
Share Markets: पिछले 5 कारोबारी दिनों में FII ने 2 अरब डॉलर से अधिक की खरीदारी की है

Share Market Rally: बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक चढ़ गए। अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच शेयर बाजार में अप्रैल की शुरुआत से ही तेजी देखी जा रही है। अब सभी की नजरें अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर टिकी, जिसके बुधवार को आने की उम्मीद है। दोपहर 2 बजे खबर लिखे जाने के समय, बेंचमार्क सेंसेक्स 659 अंक या 1 फीसदी की उछाल के साथ 61,714 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 183 अंक या करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 18,252 के स्तर पर पहुंच गया था।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities)ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा, "देश की आर्थिक स्थिति को लेकर हाल में संकेत बेहतर हुए हैं। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी रुकने और बैलेंस ऑफ पेमेंट्स के हिसाब से बेहतर एक्सटर्नल पोजिशन जैसी चीजें भी शामिल है। बाजार ने इन संकेतकों को हाथों-हाथ लिया है। माना जा रहा है कि आर्थिक स्थिति में सुधार से आने वाले महीनों में कंपनियां का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है और उनकी ग्रोथ में तेजी आ सकती है।"

आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में किन कारणों से तेजी आई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें