Share Market Rally: बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक चढ़ गए। अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच शेयर बाजार में अप्रैल की शुरुआत से ही तेजी देखी जा रही है। अब सभी की नजरें अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर टिकी, जिसके बुधवार को आने की उम्मीद है। दोपहर 2 बजे खबर लिखे जाने के समय, बेंचमार्क सेंसेक्स 659 अंक या 1 फीसदी की उछाल के साथ 61,714 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 183 अंक या करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 18,252 के स्तर पर पहुंच गया था।
