शेयर बाजार पिछले कुछ महीने में भारी उतारचढ़ाव से गुजरा है। लेकिन अब शेयर बाजार नई रैली के लिए तैयार है। यह कहना है मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मिहिर वोरा का। वोरा का कहना है कि कोमोडिटी के भाव में हालिया गिरावट के बाद महंगाई का सबसे बुरा दौर निकल चुका है। इस समय शेयर बाजार Wait and Watch कंसोलीडेशन जोन में दिख रहा है। मिहिर वोरा ने बताया कि मानसून के बाद देश में फेस्टिव मौसम शुरू हो जाएगा। उस वक्त एकबार फिर डिमांड में तेजी नजर आएगी। ऐसे में बाजार अपने आपको इस समय अगली तेजी के तैयारी करता नजर आ रहा है।