Get App

शेयर बाजार अगली रैली की तैयारी में, कुछ इंतजार के बाद लौटेगी रौनक

आईटी सेक्टर में लॉर्ज कैप स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि लॉर्ज कैप कंपनियां मार्जिन पर आने वाले किसी दबाव से निपटने के लिए ज्यादा सक्षम हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 7:36 AM
शेयर बाजार अगली रैली की तैयारी में, कुछ इंतजार के बाद लौटेगी रौनक
फेस्टिव सीजन के दौरान मांग बढ़ने से शेयरों में आएगी तेजी

शेयर बाजार पिछले कुछ महीने में भारी उतारचढ़ाव से गुजरा है। लेकिन अब शेयर बाजार नई रैली के लिए तैयार है। यह कहना है मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मिहिर वोरा का। वोरा का कहना है कि कोमोडिटी के भाव में हालिया गिरावट के बाद महंगाई का सबसे बुरा दौर निकल चुका है। इस समय शेयर बाजार Wait and Watch कंसोलीडेशन जोन में दिख रहा है। मिहिर वोरा ने बताया कि मानसून के बाद देश में फेस्टिव मौसम शुरू हो जाएगा। उस वक्त एकबार फिर डिमांड में तेजी नजर आएगी। ऐसे में बाजार अपने आपको इस समय अगली तेजी के तैयारी करता नजर आ रहा है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट जैसे शॉर्ट टर्म पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए लोकल इनवेस्टर भारतीय बाजार में अपना विश्वास बनाए हुए हैं। हालांकि कच्चे तेल की कीमतें अभी भी तेजी में हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों के दौरान दूसरी कमोडिटीज की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि अगले 2-3 सालों में इंडियन इकोनॉमी में नई तेजी के लिए निजी सेक्टर के निवेश में बढ़ोतरी की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि सरकार इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और डिफेंस सेक्टर में अपना खर्च काफी बढ़ा चुकी है ऐसे में इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

अब तक काफी भारी बिकवाली के दौर से गुजर चुके आईटी सेक्टर पर मिहिर वोरा की राय है कि इस सेक्टर में लॉर्ज कैप स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि लॉर्ज कैप कंपनियां मार्जिन पर आने वाले किसी दबाव से निपटने के लिए ज्यादा सक्षम हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें