भारत के यूनियन बजट 2023, अडानी मामले की वजह से बाजार में अशांति, भारतीय कंपनियों से मिश्रित तिमाही नतीजों जैसे घरेलू इवेंट्स की वजह से इस हफ्ते बाजार में वोलैटिलिटी रही। वहीं फेडरल रिजर्व (Federal Reserve), यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank (ECB), बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England (BoE) द्वारा अनुमान के मुताबिक ब्याज दर में वृद्धि सहित ग्लोबल इंवेट्स और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच 3 फरवरी को समाप्त पिछले कारोबार हफ्ते में अत्यधिक उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते के नुकसान को खत्म कर दिया। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18100 से ऊपर पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 319.90 अंक या 0.53% बढ़कर 60,941.67 पर बंद हुआ। निफ्टी 90.80 अंक या 0.50% बढ़कर 18,118.50 पर बंद हुआ।
