Get App

बजट वाले हफ्ते में शेयर बाजार ने की वापसी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सेक्टर में दिखी मजबूती

बीएसई सेंसेक्स में मार्केट कैप के लिहाज से आईटीसी में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। आईटीसी के बाद इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर रहा। दूसरी तरफ पिछले हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपना अधिकांश मार्केटकैप गंवा दिया

Rakesh Patilअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 10:03 AM
बजट वाले हफ्ते में शेयर बाजार ने की वापसी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सेक्टर में दिखी मजबूती
पिछले हफ्ते FIIs ने 14,445.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DIIs ने 14,184.51 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

भारत के यूनियन बजट 2023, अडानी मामले की वजह से बाजार में अशांति, भारतीय कंपनियों से मिश्रित तिमाही नतीजों जैसे घरेलू इवेंट्स की वजह से इस हफ्ते बाजार में वोलैटिलिटी रही। वहीं फेडरल रिजर्व (Federal Reserve), यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank (ECB), बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England (BoE) द्वारा अनुमान के मुताबिक ब्याज दर में वृद्धि सहित ग्लोबल इंवेट्स और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच 3 फरवरी को समाप्त पिछले कारोबार हफ्ते में अत्यधिक उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते के नुकसान को खत्म कर दिया। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18100 से ऊपर पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 319.90 अंक या 0.53% बढ़कर 60,941.67 पर बंद हुआ। निफ्टी 90.80 अंक या 0.50% बढ़कर 18,118.50 पर बंद हुआ।

हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 249.65 अंक या 1.41 प्रतिशत बढ़कर 17,854 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स में आईटीसी में मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। इसके बाद इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्थान रहा। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले हफ्ते में अपना अधिकांश मार्केटकैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 3.3 प्रतिशत, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2.86 प्रतिशत और निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 9 प्रतिशत, निफ्टी मेटल इंडेक्स 7.6 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 6.3 प्रतिशत फिसल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें