Stock Market Sell-Off: शेयर बाजार में लगातार बिकवाली जारी है। निफ्टी-50 इंडेक्स ने 27 सितंबर को 26,277 का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था और तब से इसमें करीब 9% की गिरावट आ चुकी है। उस दिन से अब तक निफ्टी के 50 में से 48 शेयर घाटे में कारोबार में कारोबार कर रहे हैं। इनमें से करीब आधे स्टॉक्स में 10% या उससे अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि तीन स्टॉक्स में 20% से भी ज्यादा की गिरावट आई है।
