Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 16 जून को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 466 अंकों की उछाल के साथ 63,384.58 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,800 के स्तर के पार बंद हुए। यह सेंसेक्स और निफ्टी का 1 दिसंबर 2022 के बाद का अबतक का रिकॉर्ड स्तर है। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर आईटी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज तेजी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.71% और 0.76% की बढ़त के साथ बंद हुए।