Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 25 अगस्त को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका में आज शाम होने वाली सेंट्रल बैठक से पहले निवेशकों ने बाजार में सतर्क रुख अपनाया। इसके चलते सेंसेक्स जहां 365.83 लुढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,265 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट, यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। सिर्फ टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों का इंडेक्स हरे निशान में रहा।