Get App

Share Market: शेयर बाजार में डूबे निवेशकों के ₹1,08 लाख करोड़, सेंसेक्स 1190 अंक गिरा, आईटी शेयरों में हाहाकर

Share Market Today: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज 28 नवंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चचतता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके चलते आज शेयर बाजार में उनके करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला

Vikrant singhअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:16 PM
Share Market: शेयर बाजार में डूबे निवेशकों के ₹1,08 लाख करोड़, सेंसेक्स 1190 अंक गिरा, आईटी शेयरों में हाहाकर
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 443.40 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज 28 नवंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चचतता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके चलते आज शेयर बाजार में उनके करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी की तेजी रही। आज के कारोबार के दौरान आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 फीसदी टूटकर 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.08 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 नवंबर को घटकर 443.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 27 नवंबर को 444.48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें