Share Market Today: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज 28 नवंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चचतता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके चलते आज शेयर बाजार में उनके करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी की तेजी रही। आज के कारोबार के दौरान आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।
