Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स लगभग 1300 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,600 के नीचे आ गया। कल सोमवार की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद निवेशक आज मुनाफावसूली करते हुए दिखाई। खासतौर से आईटी, ऑटो और FMCG में तगड़ी प्रॉफिट बुकिंग गई। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों की चाल इससे उलट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निवेशकों की नजरें अब अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर टिकी हैं, जिसके आज देर शाम आने की उम्मीद है।
