Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधलवार 24 अप्रैल को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 114 उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 22,400 के पार चला गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी दिखी। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा और इंडस्ट्रियल्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में बिकवाली रही।
