
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.14 फीसदी से लेकर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 1.94% तक की गिरावट देखी गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,757 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।