Share Market Today: शेयर बाजार सोमवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 591 उछल गया। वहीं निफ्टी भी आधा फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 25,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी और बैकिंग शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर मेटल और मीडिया शेयरो में बिकवाली रही। ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
