Get App

Share Market: एक दिन में ₹3 लाख करोड़ की कमाई! सेंसेक्स 454 अंक उछला, इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 20 जनवरी को शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स में 454 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,350 के पास पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से ठीक पहले टैरिफ को लेकर नरम रुख का संकेत दिया। इसके चलते ग्लोबल मार्केट्स ने राहत महसूस की

Vikrant singhअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:28 PM
Share Market: एक दिन में ₹3 लाख करोड़ की कमाई! सेंसेक्स 454 अंक उछला, इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 431.58 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 20 जनवरी को शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स में 454 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,350 के पास पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से ठीक पहले टैरिफ को लेकर नरम रुख का संकेत दिया। इसके चलते ग्लोबल मार्केट्स ने राहत महसूस की और निवेशकों का मनोबल मजबूत हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी तक उछल गए। बैकिंग, टेलीकॉम, यूटिलिटी और पावर शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 77,073.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 141.55 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 23,344.75 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.86 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 जनवरी को बढ़कर 431.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 जनवरी को 428.72 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.86 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.86 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें