Share Market Today: आईटी और बैकिंग शेयरों में तेजी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार 22 जनवरी को वापसी की और हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 566 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,150 के पार पहुंच गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में खूनखराबा आज भी जारी रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.2 फीसदी और 1.56 फीसदी बढ़कर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा रहा। HDFC बैंक के स्थिर नतीजों से बैंकिंग शेयरों को लेकर सेंटीमेंट मजबूत रहा। हालांकि दूसरी ओर रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, पावर, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल शेयरों में भी बिकवाली रही।