Get App

Share Market U Turn: रैली टिकेगी या टूटेगी, अनुज सिंघल ने जानें कब बदलेगा बाजार का टेक्सचर?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में पोजीशनल लॉन्ग की जल्दबाजी नहीं करें। अभी तक बाजार ने बॉटम के साइन नहीं दिए हैं। भले ही 500 अंक ऊपर खरीदें लेकिन फंसना नहीं है। कुछ समय के लिए सख्ती के साथ सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। बाजार रोज आपको इंट्राडे में बेहतरीन ट्रेड दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 8:52 AM
Share Market U Turn: रैली टिकेगी या टूटेगी, अनुज सिंघल ने जानें कब बदलेगा बाजार का टेक्सचर?
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में इस समय सेंटिमेंट काफी खराब है। मंगलवार को आखिरी आधे घंटे में बड़ी गिरावट आई।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में इस समय सेंटिमेंट काफी खराब है। मंगलवार को आखिरी आधे घंटे में बड़ी गिरावट आई। हाई से निफ्टी 250 अंक से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन की मेहनत आधे घंटे में साफ हो गई। अनुज ने आगे कहा कि एक बात साफ है कि इस समय पैसा बेचकर बन रहा है। रैली नहीं टिकने का सबसे बड़ा कारण खराब सेंटिमेंट है। फिसलने के लिए बाजार रोज कोई ना कोई नया कारण खोज रहा है। आज महाराष्ट्र के एक्जिट पोल पर बाजार थोड़ा रिएक्ट करेगा। एक्जिट पोल का ट्रैक रिकॉर्ड एकदम खराब है, इसलिए शायद बड़ी रिएक्शन नहीं आए। बड़ी रिएक्शन के लिए बाजार अब शनिवार को आने वाले नतीजों का इंजतार करेगा।

बाजार कब बदलेगा टेक्सचर?

। Overnight रिस्क रखना ही क्यों है? अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में दोनों तरफ की ट्रेड के लिए तैयार रहें। टेक्सचर बदलने के लिए बाजार की क्लोजिंग रोज देखें। 2-3 दिन अगर निफ्टी दिन के हाई पर बंद हो तभी भरोसा आएगा। 24,200 के ऊपर जबतक बंद नहीं हों, हर रैली फेल होने का रिस्क है।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें