बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में इस समय सेंटिमेंट काफी खराब है। मंगलवार को आखिरी आधे घंटे में बड़ी गिरावट आई। हाई से निफ्टी 250 अंक से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन की मेहनत आधे घंटे में साफ हो गई। अनुज ने आगे कहा कि एक बात साफ है कि इस समय पैसा बेचकर बन रहा है। रैली नहीं टिकने का सबसे बड़ा कारण खराब सेंटिमेंट है। फिसलने के लिए बाजार रोज कोई ना कोई नया कारण खोज रहा है। आज महाराष्ट्र के एक्जिट पोल पर बाजार थोड़ा रिएक्ट करेगा। एक्जिट पोल का ट्रैक रिकॉर्ड एकदम खराब है, इसलिए शायद बड़ी रिएक्शन नहीं आए। बड़ी रिएक्शन के लिए बाजार अब शनिवार को आने वाले नतीजों का इंजतार करेगा।
