Get App

Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Update: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 500 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय तो 19,000 को पार कर गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 4:02 PM
Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 500 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय तो 19,000 को पार कर गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बुधवार को हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, पावर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, कमोडिटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स 0.5% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.73 फीसदी और 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 499.39 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 63,915.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 154.70 अंक या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 2.09 लाख करोड़ रुपये कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 जून को बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जून को 292.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें