Share Market Update: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 500 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय तो 19,000 को पार कर गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बुधवार को हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, पावर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, कमोडिटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स 0.5% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.73 फीसदी और 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।