Get App

Share Market: अनुज सिंघल ने क्यों कहा रोज इंडेक्स में नहीं मिलेगा पैसा, चुनिंदा शेयरों में असली मूव

अनुज सिंघल ने कहा कि इस पूरे साल नजरिया रहा कि IT में पोर्टफोलियो का 25-35% हिस्सा होना चाहिए। अब कुछ समय के लिए IT को 40-50% कर सकते हैं। IT अकेला सेक्टर है जहां visibility काफी मजबूत है. IT में नतीजे और रिलेटिव स्ट्रेंथ relative strength दोनों हैं। कल भी निफ्टी IT ने नया all-time high लगाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 9:06 AM
Share Market: अनुज सिंघल ने क्यों कहा रोज इंडेक्स में नहीं मिलेगा पैसा, चुनिंदा शेयरों में असली मूव
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी पर हमें एक बड़ी ट्रेड मिली। 24,800 पर कुछ मुनाफावसूली भी कराई।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने 2 शानदार ट्रेड दिए। अगर आपने रेंज का सम्मान किया तो निफ्टी ने आपको पैसा बनाकर दिया होगा। कल बात हुई थी 24,700 के पास बेचें, 24,500 के पास खरीदे। कल का हाई रहा 24,677 और निचला स्तर 24,510 पर रहा। दोनों तरफ निफ्टी ने 80-100 अंकों के ट्रेड दिए। बैंक निफ्टी ने कल भी आउटपरफॉर्म किया। लेकिन असली मूव चुनिंदा शेयरों में दिख रहे हैं। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल स्मॉलकैप इंडेक्स all-time high पर बंद हुआ है। मिडकैप भी अब all-time high से सिर्फ 3% दूर है । अब कुछ दिन यही रणनीति रखें और इंडेक्स को रेंज में ट्रेड करें। चुनिंदा शेयरों में मौके खोजें और ट्रेड करें।

बाजार: क्या हैं संकेत?

अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs ने कैश में खरीदा, जो बड़ा पॉजिटिव है। डर ये था कि क्या चीन का फैक्टर FIIs पर हावी होगा। लेकिन कल काफी समय बाद FIIs ने शॉर्ट जोड़े। निफ्टी FIIs ने निफ्टी, निफ्टी बैंक फ्यूचर्स को शॉर्ट किया। ब्रेंट क्रूड भी थोड़ा बढ़कर $72 के ऊपर आया। गोदरेज कंज्यूमर की कमेंट्री ने मूड खराब किया। एक रिस्क ये है कि Q3 शायद Q2 से भी खराब हो असली रिकवरी Q4 और अगले साल Q1 से आएगी। कल रामदेव अग्रवाल जी ने भी यही कहा कि Q3 खराब होगा। अब सवाल ये है कि क्या बाजार Q3 नतीजों पर भी Q2 जैसा ही रिएक्ट करेगा?

बाजार में फिर क्या हो रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें