बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने 2 शानदार ट्रेड दिए। अगर आपने रेंज का सम्मान किया तो निफ्टी ने आपको पैसा बनाकर दिया होगा। कल बात हुई थी 24,700 के पास बेचें, 24,500 के पास खरीदे। कल का हाई रहा 24,677 और निचला स्तर 24,510 पर रहा। दोनों तरफ निफ्टी ने 80-100 अंकों के ट्रेड दिए। बैंक निफ्टी ने कल भी आउटपरफॉर्म किया। लेकिन असली मूव चुनिंदा शेयरों में दिख रहे हैं। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल स्मॉलकैप इंडेक्स all-time high पर बंद हुआ है। मिडकैप भी अब all-time high से सिर्फ 3% दूर है । अब कुछ दिन यही रणनीति रखें और इंडेक्स को रेंज में ट्रेड करें। चुनिंदा शेयरों में मौके खोजें और ट्रेड करें।
