Get App

शेयर बाजार में अचानक क्यों आई तेजी? 3 बड़े कारण; जानें कल 13 सितंबर को कैसी रह सकती है चाल

Share Market at Record High: शेयर बाजार में आज 12 सितंबर आखिरी घंटे में भारी तेजी आई। निफ्टी सुबह 11 बजे 24,941 के पास कारोबार कर रहा था, लेकिन दिन के अंत तक यह करीब 2 फीसदी उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने भी पहली बार 83,000 अंक को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया। सबसे अधिक तेजी बैकिंग, ऑटो, एनर्जी और आईटी शेयरों में देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:48 PM
शेयर बाजार में अचानक क्यों आई तेजी? 3 बड़े कारण; जानें कल 13 सितंबर को कैसी रह सकती है चाल
Share Market: अमेरिका में महंगाई दर अगस्त में 2.5 फीसदी रही, जो इसका 3 साल का निचला स्तर है

Share Market at Record High: शेयर बाजार में आज 12 सितंबर आखिरी घंटे में भारी तेजी आई। निफ्टी सुबह 11 बजे 24,941 के पास कारोबार कर रहा था, लेकिन दिन के अंत तक यह करीब 2 फीसदी उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने भी पहली बार 83,000 अंक को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया। सबसे अधिक तेजी बैकिंग, ऑटो, एनर्जी और आईटी शेयरों में देखने को मिली।

आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में तेजी के पीछे क्या अहम वजह रहे-

1. अमेरिका में महंगाई का घटना: शेयर बाजार में इस भारी तेजी के पीछे अमेरिका के उम्मीद से अच्छे महंगाई आंकड़े रहे। अमेरिका में महंगाई दर अगस्त में 2.5 फीसदी रही, जो इसका 3 साल का निचला स्तर है। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दरें घटाने का सिलसिला शुरू कर सकता है। CME-FedWatch के मुताबिक, महंगाई आंकड़े के बाद अब करीब 8 फीसदी एनालिस्ट्स अगले हफ्ते ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती के ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले तक यह आंकड़ा 60 फीसदा का था।

2. विदेशी निवेशकों के वापसी की उम्मीद: शेयर बाजार के प्रतिभागियों को उम्मीद है कि अमेरिका में ब्याज दरें घटने से विदेशी निवेशक अधिक रिटर्न के लाचल में भारत जैसे इमर्जिंग देशों के बाजारों की ओर रुख करेंगे। विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में तेजी का एक नया दौर शुरू हो सकता है। इस उम्मीद के चलते निवेशक आज जोश में दिखे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें