Share Market at Record High: शेयर बाजार में आज 12 सितंबर आखिरी घंटे में भारी तेजी आई। निफ्टी सुबह 11 बजे 24,941 के पास कारोबार कर रहा था, लेकिन दिन के अंत तक यह करीब 2 फीसदी उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने भी पहली बार 83,000 अंक को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया। सबसे अधिक तेजी बैकिंग, ऑटो, एनर्जी और आईटी शेयरों में देखने को मिली।