भारतीय शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार 6 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बिकवाली के दबाव में रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 453 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,900 पर, वहीं निफ्टी 133 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,859 पर बंद हुआ। शेयर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों से अभी भी तालमेल बिठा रहा है। इस बीच रूस-यूक्रेन जंग को लेकर नकारात्मक खबर और दक्षिण एशिया में महंगाई पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर की टिप्पणियों ने इस पर दबाव और बढ़ा दिया। ग्लोबल बाजारों से भी राहत के संकेत नहीं दिख रहे हैं। इन सब वजहों से भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुले और जल्द ही लाल निशान में चले गए।
