Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 9 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स एक समय 633 अंकों तक लुढ़क गया था। जबकि निफ्टी 24,750 के स्तर तक फिसल गया था। हालांकि दोपहर तक बाजार ने अपने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,382 से करीब 450 अंकों तक ऊपर गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार लौटने में सफल रहा। हालांकि दोनों इंडेक्स अभी भी लाल निशान में ही थे।
