Get App

Share Markets: शेयर बाजार में इन 3 कारणों से थमी गिरावट, सेंसेक्स दिन के लो से 450 अंक उछला

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 9 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि दोपहर तक बाजार ने अपने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,382 से करीब 450 अंकों तक ऊपर गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार लौटने में सफल रहा। हालांकि दोनों इंडेक्स अभी भी लाल निशान में ही थे

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 1:36 PM
Share Markets: शेयर बाजार में इन 3 कारणों से थमी गिरावट, सेंसेक्स दिन के लो से 450 अंक उछला
Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 633.90 अंक गिरकर 84,468.79 के स्तर पर चला गया था

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 9 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स एक समय 633 अंकों तक लुढ़क गया था। जबकि निफ्टी 24,750 के स्तर तक फिसल गया था। हालांकि दोपहर तक बाजार ने अपने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,382 से करीब 450 अंकों तक ऊपर गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार लौटने में सफल रहा। हालांकि दोनों इंडेक्स अभी भी लाल निशान में ही थे।

दोपहर 12:20 बजे, सेंसेक्स 244.07 अंक या 0.29% गिरकर 84,858.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 48.85 अंक या 0.19% टूटकर 25,911.70 पर ट्रेड कर रहा था।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस रिकवरी के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-

1. क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें