विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का मानना है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के हर चरण बीतने के साथ शेयर बाजार (Share Market) में जारी अस्थिता कम हो जाएगी। उन्होंने सोमवार 13 मई को मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मुझे बिल्कुल साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। लोग सटीक चुनावी आंकड़ों को लेकर बहस कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते जाएंगे, वैसे ही बाजार में अस्थिरता भी कम होती जाएगी।"
