Get App

लोकसभा चुनाव के हर चरण के बाद शेयर बाजार में कम होती जाएगी गिरावट: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, "मुझे बिल्कुल साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। लोग सटीक चुनावी आंकड़ों को लेकर बहस कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते जाएंगे, वैसे ही बाजार में अस्थिरता भी कम होती जाएगी।"

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 4:58 PM
लोकसभा चुनाव के हर चरण के बाद शेयर बाजार में कम होती जाएगी गिरावट: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर चुनाव परिणाम के बाद देश में निजी निवेश और बढ़ेगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का मानना है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के हर चरण बीतने के साथ शेयर बाजार (Share Market) में जारी अस्थिता कम हो जाएगी। उन्होंने सोमवार 13 मई को मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मुझे बिल्कुल साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। लोग सटीक चुनावी आंकड़ों को लेकर बहस कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते जाएंगे, वैसे ही बाजार में अस्थिरता भी कम होती जाएगी।"

बता दें कि लोकसभा चुनावों के बीच शेयर बाजार में अस्थिरता गिर गई है। सेंसेक्स और निफ्टी मई महीने में अब तक 2 फीसदी से अधिक गिर चुके है। बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स, VIX ने सोमवार को अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर 21.49 अंक पर पहुंच गया।

जयशंकर ने यह भी कहा कि उन्हें देश में निजी निवेश के प्रति अधिक उत्साह दिख रहा है और चुनाव परिणाम के बाद निवेश और मजबूत होगा। उन्होंने कहा, "मुझे निश्चित रूप से बहुत अधिक विदेशी निवेश आते दिख रहा है, लेकिन अभी निवेशक 4 जून के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद वे फैसला करेंगे।"

विदेश मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी को जोखिम से बचाने के लिए दुनिया इस समय उत्पादन के अधिक स्रोतों की तलाश कर रही है। जयशंकर ने कहा, "दुनिया आज सिर्फ एक जगह से उत्पादन नहीं चाहती है और अपने सप्लाई चेन को डायवर्सिफाई करने की तलाश में है। दुनिया अब ऐसे देशों की ओर देख रही है जहां सेमी-कंडक्टर चिप्स जैसी महत्वपूर्ण चीज बनाई जा सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें