Shipping Corp of India Shares: शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर आज 12 जून को 5.6 फीसदी बढ़कर बंद हुए। दिन के कारोबार में तो यह एक समय 7.5 प्रतिशत तक उछल गया था। ऐसी खबरें है कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी में विनिवेश की प्रक्रिया अब काफी करीब पहुंच गई है। इसके चलते निवेशकों का इस शेयर को लेकर जोश हाई रहा। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिपिंग कॉरपोरेशन की रणनीतिक बिक्री अब बिना किसी देरी के शुरू होने की संभावना है। इसे महाराष्ट्र से स्टाम्प ड्यूटी पर माफी की मंजूरी भी मिल गई है। स्टाम्प ड्यूटी पर यह माफी करीब 300 करोड़ रुपये की थी, अगर इसे मंजूरी नहीं दी जाती तो यह SCI के विनिवेश में एक बड़ी बाधा बन जाती।