Shipping Corporation of India Stock Price: पीएसयू शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 11 नवंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक का बंपर उछाल देखने को मिला। इसकी वजह रही जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के शानदार नतीजे। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 291.44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 65.73 करोड़ रुपये रहा था।
