एक पुरानी कहावत है-किसी एक के नुकसान में दूसरे को फायदा। चीन की सुस्त ग्रोथ का फायदा इंडिया को मिलता दिख रहा है। हालांकि, इंडियन मार्केट्स की हाई वैल्यूएशन की अनदेखी नहीं की जा सकती, लेकिन मजबूत फंडामेंटल्स की वजह से बाजार में तेजी जारी है। उधर, चीन की इकोनॉमी से जुड़े डेटा निराश करने वाले हैं। इससे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्में चीन को डाउनग्रेड कर रही हैं। ऐसे में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स निवेश के लिए डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं।
