इंडियन मार्केट्स के लिए मुश्किल वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार में पहले से गिरावट जारी थी। गौतम अदाणी पर घूसखोरी के एक मामले में शामिल होने के आरोपों ने 21 नवंबर को बाजार पर बिकवाली दबाव बढ़ा दिया। इंडियन मार्केट्स पिछले पांच महीनों में गिरावट के सबसे लंबे दौर से गुजर रहा है। बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं। शुरुआत में मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह सितंबर तिमाही में कंपनियों की खराब अर्निंग्स ग्रोथ बताई गई थी। लेकिन, अब बाजार पर कई निगेटिव घरेलू और विदेशी खबरें हावी दिख रही हैं।
