4 जून को भारी गिरावट फिर तेज रकवरी के बाद से मार्केट की नजरें यूनियन बजट पर थीं। बाजार को उम्मीद थी कि बजट के ऐलान से तेजी का नया सिलसिला शुरू होगा। लेकिन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के मन में कुछ और प्लान था। बजट के दिन बाजार की आशंका सही साबित हुई। वित्तमंत्री ने कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उम्मीद है कि नए टैक्स के साथ बाजार तालमेल बैठाने में कामयाब रहेगा। उनका मानना है कि टैक्स ज्यादा नहीं बढ़ा है, जिससे बाजार इसके साथ चलने लगेगा। बजट आ जाने के बाद अब पहली तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।