Get App

शॉर्ट कॉल : Tata Chemical की बदली चाल, Lupin में उछाल और TTK Healthcare की डिलिस्टिंग, क्या है इनका मतलब?

Lupin के शेयरों में 17 अप्रैल को फार्मा पैक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। काफी ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच यह स्टॉक 6 फीसदी चढ़ा। इस शेयर में बुल्स की दिलचस्पी चौंकाने वाली है, क्योंकि अब भी इस कंपनी के पितमपुर प्लांट को लेकर कुछ मसले बने हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 10:55 AM
शॉर्ट कॉल : Tata Chemical की बदली चाल, Lupin में उछाल और TTK Healthcare की डिलिस्टिंग, क्या है इनका मतलब?
लगातार दूसरे दिन बेयरिश मार्केट में मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे यह संकेत मिलता है कि अमीर इनवेस्टर्स ने सही प्राइस पर खरीदारी शुरू कर दी है।

विदेशी फंडों (Foreign Funds) ने फिर से इंडियन मार्केट में बिकवाली शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह बड़ी चिंता नहीं लग रही है। लगातार दूसरे दिन बेयरिश मार्केट में मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे यह संकेत मिलता है कि अमीर इनवेस्टर्स ने सही प्राइस पर खरीदारी शुरू कर दी है। यह भी हो सकता है कि वे स्थिति जल्द बेहतर होने की उम्मीद में अपने लॉसेज को एवरेज करने की कोशिश कर रहे होंगे।

Tata Chemicals की बदली कहानी

पिछले साल अक्टूबर तक टाटा केमिकल्स की स्टोरी में सोडा एश की कीमतों में संभावित तेजी का हाथ था। अब स्थिति बदल गई है। 17 अप्रैल को कंपनी ने चीन में सोडा ऐश की कीमतों में लगातार गिरावट को देखते हुए कीमतों में 3-4 फीसदी कमी की। खबरें बताता हैं कि मई 2023 से मंगोलिया में सोडा ऐश की क्षमता में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को चौथी तिमाही के टाटा केमिकल्स के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद है। लेकिन, 2023 की दूसरी छमाही को लेकर वह आश्वस्त नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें